✍️कुत्तों के हमले से 15 लोग जख्मी ✍️

✍️कुत्तों के हमले से 15 लोग जख्मी ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग गांव में कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है कुत्तों के हमले से करीब 15 लोग जख्मी होकर इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे इसमें डॉक्टर ने रेबीज इंजेक्शन लगाए जाने के बाद उनका इलाज किया। पूरे महारानी गांव ,सुजीत, लक्ष्मणपुर गांव, शिवा,उड़वा राम आसरे, धोबहा गांव,शिव केश

,चिचोली गांव पंकज सिंह गोली, शहरी गांव के विलास, खालेहार गांव के विकाश, समेत कारी 20 लोग कुत्तों के हमले से जख्मी हो गए सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वही जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर के फार्मासिस्ट अभिषेक त्रिपाठी ,महेंद्र ने बताया है कि गली मत रही कि सीएससी में वर्तमान समय में

रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध है। वही जब सीएससी अधीक्षक एलपी सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सीएचसी में प्रतिदिन 15 से 20 लोग रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए आते हैं अस्पताल में अभी करीब 475 खुराक रेबीज इंजेक्शन की उपलब्ध है उन्होंने बताया कि इधर कुछ दिनों में कुत्तों के काटने के मामले अधिक आ रहे हैं✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️