श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पांचवा दिन प्रारंभ

जगतपुर रायबरेली
जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के पूरे बैसन मजरे जिगना में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पांचवा दिन प्रारंभ हुआ जिसमें कथा वाचक व्यास जी पंडित सुरेश भरद्वाज गोरखपुर व आचार्य शिव प्रसाद मिश्रा, आशुतोष मिश्रा,
वासुदेव मिश्रा, संजय चतुर्वेदी, डॉ विवेक ओझा, अरविंद शुक्ला राजू, इन आचार्यों के सहयोग से कथा चल रही है जिसमें आज व्यास जी के मधुर मुखारबिंदु से पांचवे दिन के कथा मे बताया कि जब कंस को पता चला कि हमको मारने वाला गोकुल में पैदा हो गया तो उसने अपने दूतो को भेजा और कहा कि गोकुल में जाकर जितने भी नवजात शिशु हैं उन सबको मार दो कंस के आदेशानुसार अधासुर गया और भगवान जो कि साक्षात् नारायण हैं उसने उनसे युद्ध किया और परमगति को प्राप्त हुआ जब वह नहीं लौटा तो कंस ने संकटासुर और ट्रावर्ट को भेजा वह लौटकर नहीं आया तब कंस डर गया तब उसने पूतना को भेजा पूतना ने भेस बदलकर गोकुल में घूमने लगी और नंद बाबा के घर जाकर भगवान पलना में लेटे थे उनको उठा कर अपना स्तनपान कराने लगी क्योंकि स्तन में विष लगाकर गई थी और जब भगवान स्तनपान करने लगे तब स्तनपान करते-करते उसके प्राण भी पी गए और उसका उद्धार किया कथा के अजमान राजकुमार सिंह पत्नी संगीता सिंह ने कथा के अंत में व्यास जी की आरती उतारी और प्रसाद वितरण करवाया कथन को सुनने पहुंचे आशीष पटेल, राजन त्रिवेदी, डॉ राघवेंद्र शुक्ला, शिव आधार त्रिवेदी, संजय सिंह ,शेर बहादुर सिंह, अजीत सिंह, मनोज अग्रहरि, सोनू अग्रहरि ,प्रदीप त्रिवेदी, पिंटू मिश्रा ,रिंकू मिश्रा, विजय सिंह, महेश शुक्ला, रमेश शुक्ला, अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ अनुज सिंह पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, अजय सिंह, हरिओम अग्रहरि, अभय सिंह पत्रकार, रुद्र प्रताप सिंह, आलोक सिंह, आकाश सिंह, श्रेया सिंह, मोनी सिंह, लकी सिंह व अन्य भक्तगण मौजूद रहे l