उत्तरप्रदेशरायबरेलीलाइफस्टाइल
युवाओं ने गांवों में जलवाए अलाव
लगातार चल रही शीतलहर से आम जनजीवन बेहाल है ठंड से बचाव के लिए गरीब और असहाय परेशान हैं उनकी मदद के लिए

युवाओं ने गांवों में जलवाए अलाव
(अभय सिंह)
ऊंचाहार(रायबरेली)। लगातार चल रही शीतलहर से आम जनजीवन बेहाल है ठंड से बचाव के लिए गरीब और असहाय परेशान हैं उनकी मदद के लिए
क्षेत्र के गांव रईयापुर कोटिया चित्रा में गांव के उन मोहल्लों में अलाव की व्यवस्था की है ,जहां गरीब परिवार के लोग निवास करते हैं यह व्यवस्था गांव के अजय पाल शिव भोले मनीष पाल राम कुमार मौर्य सत्यम गिरी छोटू अग्रहरी डब्लू अग्रहरी सुनील शुक्ला जगदीस चौरसिया पारस नाथ रिंकू मौर्य अपने निजी तौर पर की है। युवाओं ने कहा है की गांव के हर गरीब की मदद के लिए वह तत्पर है। यदि किसी को कोई समस्या है तो उनसे संपर्क कर सकता है। उनके इस कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं।