✍️सिद्ध श्रीपति पीठ बाबा बिहारी दास की कुटिया मानस परिवार द्वार संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन ✍️

✍️सिद्ध श्रीपति पीठ बाबा बिहारी दास की कुटिया मानस परिवार द्वार संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत हरपुर हल्ला गांव में स्थित सिद्ध श्रीपति पीठ बाबा बिहारी दास की कुटिया मानस परिवार के द्वारा आज दिन मंगलवार को शाम 4 बजे से संगीतमय सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन जिसमें सुंदरकांड का भजन सिद्ध श्रीपति पीठ मानस परिवार के गुरु जी श्री गोविंद जी महाराज के द्वारा भजन का शुभारंभ किया गया।
इस संगीतमय सुंदरकांड पाठ के भजन में पूर्व जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय व, जगतपुर थाना प्रभारी पंकज त्यागी भी इस संगीतमय सुंदरकांड पाठ के भजन में लीन रहे एवं अगल बगल के गांव के बच्चे व बुजुर्ग भी इस सुंदरकांड के भजन में आए और भक्ति में लीन हो गए ।एवं सुंदरकांड के खत्म होने के बाद आरती हुई तथा सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरण हुआ।वही इस मौके पर सर्वेश त्रिवेदी , पीयूष सिंह, अंशु बाजपेई, पवन सिंह हिमांशु अवस्थी आदि भक्तगण मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



