✍️आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में परीक्षा फल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन✍️

✍️आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में परीक्षा फल वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर डलमऊ मार्ग पर कस्बा स्थित आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में परीक्षा वितरण तथा समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मेधावी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।शनिवार को आदर्श सरस्वती ज्ञान मंदिर में मेधावी छात्राओं को परीक्षा फल वितरण के साथ-साथ मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रहे जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्राओं में पढ़ाई के प्रति लगन पैदा होती है वही इस विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग स्थान बनाया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय करन सिंह ने कहा कि सम्मान समारोह छात्र-छात्राओं में आगे रहने की लगन पैदा करता है जिसमें अध्यापकों के साथ-साथ अभिभावकों का भी सहयोग जरूरी होता है। इस मौके पर भूतपूर्व अध्यापक केवी सिंह ,शिव प्रकाश तिवारी सहित ,पत्रकार मनोज त्रिवेदी , पत्रकार रितिक तिवारी , अध्यापक सत्यम शर्मा एवम विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️