✍️जगतपुर ब्लाक के खजुरी गांव में 1 व्यक्ति मिला कोरोना संक्रामित ✍️

✍️जगतपुर ब्लॉक के खजुरी गांव में 1 व्यक्ति मिला कोरोना संक्रामित ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत खजुरी गांव में 1 व्यक्ति मिला कोरोना संक्रामित शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची तो संक्रमित व्यक्ति खेत में काम करता मिला उसे खेत से बुला कर होम आइसोलेट कराया गया । खजुरी गांव निवासी रामू उम्र-48 वर्ष गत 27 अक्टूबर को जगतपुर सीएससी में इलाज करने के लिए पहुंचा था कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर चिकित्सकों ने रामू का सैंपल जांच के लिए एम्स की प्रयोगशाला भेजा था शुक्रवार को सीएससी को जांच रिपोर्ट मिली उसमें रामू कोरोना पॉजिटिव पाया गया।
इस पर सीएचसी के डॉक्टर लाइक अहमद के नेतृत्व में चार सदस्य टीम खजूरी गांव पहुंची तो रामू खेत में काम कर रहा था चिकित्सक ने रामू को बुलवाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया । चिकित्सक के मुताबिक रामू स्वस्थ है तथा उसे दावा उपलब्ध कराई गई ।और उसे पूरे परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई जगतपुर सीएससी अधीक्षक डॉ प्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि खजूरी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया टीम भेज कर जांच कराई गई है मरीज व उसके परिवार के सभी लोग स्वस्थ है मरीज पर नजर रखी जा रही है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️