Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️इच्छासिंह के पुरवा के मोड़ के पास बाइक सवार युवक से बाइक सवार युवक की हुई आमने- सामने जोरदार टक्कर ✍️

✍️रायबरेली जिला केे जगतपुर कोतवाली क्षेत्र के इच्छा सिंह का पुरवा मोड के पास दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमें चंद्र प्रकाश तिवारी पुत्र रवि शंकर तिवारी निवासी चौरीहन का पुरवा व विवेक सिंह पुत्र रामू सिंह निवास विजय का पुरवा गौरा से पेपर देकर घर वापस आ रहे थे इच्छा सिंह का पुरवा मोड के पास जगतपुर की ओर से राजन निर्मल पुत्र महावीर निर्मल निवासी बेला गुसीसी थाना भदोखर डलमऊ की ओर जा रहे थे।
इच्छा सिंह का पुरवा मोड के ने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमे चंद्र प्रकाश तिवारी को पैर वा मुंह में गभीर चोटे आ गई। 108 एम्बुलेस की सहायता से जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। चंद्र प्रकाश तिवारी वा राजन निर्मल की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टर लाइक ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️