
👉 जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरवा गांव के पास सड़क पर पैदल चल रहे युवक , नाम- राजकुमार s/o अमृतलाल , ग्राम -भटपुरावा को बाइक सवार युवक ने मारी जोरदार टक्कर , तभी ग्रामीणों की मदत से 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे फौरन जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहा पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया। उपचार के बाद डॉक्टर लाइक ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे फौरन जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️