✍️जगतपुर में रामभक्तो के द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई ✍️

✍️जगतपुर में रामभक्तो के द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई ✍️
👉जगतपुर रायबरेली✍️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर में आज दिन सोमवार को नए वर्ष के उपलक्ष में राम भक्तो के द्वारा पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कलश यात्रा का भ्रमण जगतपुर के चारो मार्गो पर बड़े धूमधाम के साथ रथ और बजे गाजे के साथ हुआ वही राम भक्तो के द्वारा बाल लीलाओं का भी आयोजन हुआ जिसमें कोई श्री राम का किरदार निभा रहे थे तो कोई श्री राम जी के भक्त हनुमान जी का किरदार निभा रहे थे और जगतपुर के चारो मार्गो पर जय श्री राम के नारे लग रहे थे वही इस अवसर पर राष्टीय स्वयं सेवक संघ के खंड कारवाह जितेंद्र त्रिपाठी ,प्रखंड संयोजक विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) शैलेश पटेल ,एमएलसी प्रतिनिधी सुनील सिंह, सोनू सिंह भाजपा महामंत्री, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह भदौरिया ,प्रखंड संयोजक आदर्श गुप्ता ,विभाग सेवा प्रमुख हरिवंश सिंह ,जिला संयोजक सुरेश सिंह वा हजारों की संख्या महिलाए बच्चे युवा ने सहभागिता की और कस्बे के लोगो ने फूल मालाओं से स्वागत किया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️