✍️जगतपुर पुलिस की नई पहल, तीन जगहों पर की बैरिकेडिंग ✍️

✍️जगतपुर पुलिस की नई पहल, तीन जगहों पर की बैरिकेडिंग ✍️
‼️जगतपुर (रायबरेली)‼️
✍️जगतपुर कस्बे में ओवरलोड वाहनों की बढ़ती संख्या और इससे हो रहे सड़क हादसों की रोकथाम के उद्देश्य से जगतपुर पुलिस ने एक सख्त पहल की है। *थाना प्रभारी अजय कुमार राय* के नेतृत्व में सलोंन रोड पर तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई। इस अभियान में *उपनिरीक्षक अमित सिंह, कांस्टेबल पवन कुमार, रवि कुमार तथा जयदेव* सक्रिय रूप से शामिल रहे।पुलिस की इस रणनीति का उद्देश्य ओवरलोड और तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाना है, जिससे स्थानीय लोगों को सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके। बैरिकेडिंग के कारण सड़कों पर वाहनों की गति स्वतः ही धीमी हो गई, जिससे कस्बे में यातायात व्यवस्था में सुधार देखने को मिला।*थाना प्रभारी अजय कुमार राय* ने बताया कि यह कदम आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक दबाव और ओवरलोड वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। इसलिए अब हर संदिग्ध वाहन की जांच की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और कहा कि इससे कस्बे में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी तथा सड़क हादसों में भी कमी आएगी। पुलिस का यह कदम क्षेत्र में ट्रैफिक सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️