✍️ जगतपुर विकासखंड परिसर में ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला का किया गया आयोजन ✍️

👉जगतपुर विकासखंड परिसर में ब्लॉक स्तरीय कृषि निवेश मेला का किया गया आयोजन 👈
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️आज दिनांक 13 सितंबर 2023 को ब्लॉक स्तरीय *कृषि निवेश मेला* का आयोजन विकास खंड परिषर जगतपुर में किया गया जिसमें श्रीअन्न, परंपरागत खेती, प्राकृतिक खेती, नमामि गंगे, बीजों के अनुदान, यंत्रों हेतु टोकन जेनरेट, फसल अवशेष प्रबंधन, इन सीटू योजना, किसान सम्मान निधि योजना तथा कृषि विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० ब्लॉक प्रमुख श्री दल बहादुर सिंह जी, मा० जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राणा जी, भूमि संरक्षण अधिकारी श्री विनय सिंह जी, कृषि वैज्ञानिक आर०के०कनौजिया कृषि विज्ञान केंद्र रायबरेली एफपीओ अध्यक्ष श्री विजय त्रिवेदी जी, विषय वस्तु विशेषज्ञ जगतपुर श्री अमरीश कुमार जी, राजकीय कृषि बीज भंडार प्रभारी वीरेंद्र कुमार जी, बीटीएम श्री चंद्रशेखर कुशवाहा जी, एटीएम श्री अमित कुमार मौर्या जी, एटीएम श्री प्रवीण कुमार पांडे जी एवं समस्त किसान भाई उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️