✍️ बेहीखोर गौशाला में फैली अव्यवस्था ✍️

👉बेहीखोर गौशाला में फैली अव्यवस्था👈
👉गौरा रायबरेली👈
✍️गौरा ब्लाक स्थित बेहीखोर गौशाला में इन दिनों अव्यवस्थाओं को देखा जा सकता है कि आवारा जानवरों की स्थिति यह बना दी गई है कि ना तो चारा दिया जा रहा है ना ही उनके रहने के लिए उचित व्यवस्था की गई है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसके माध्यम से आप देख सकते हैं कि एक आवारा पशु जो कि किसान एक आशा लगाकर गौशाला में छोड़ देते हैं और इस आशा पर पानी फिरता है वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है जैसा कि आप साफ-साफ देख सकते हैं कि पशु किस तरह चारा और पानी के लिए तड़प रहा है ना तो उसे चारा मिल पा रहा है और ना ही उसे समय पर पानी मिल पा रहा है जिसके कारण वह मौत के बेहद करीब पहुंच चुके हैं अगर इन्हीं व्यवस्थाओं में बेहीखोर गौशाला कि अगर यही कार्य शैली रही तो यह निश्चित है कि ऐसे कई मवेशियों की जा जा चुकी है और चली जाएगी। क्या इन मामलों को उच्च अधिकारी संज्ञान में नहीं लेते या फिर संज्ञान में होने के बाद भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती क्या लगातार ऐसे ही पशुओं की मृत्यु होती रहेगी। जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अशोक सचान से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि मामला अभी जानकारी में नहीं है अगर ऐसा कुछ मामला है तो जानकारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी।✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट✍️