✍️सीएचसी जगतपुर इलाज के लिए आए युवक की सीएचसी से चोरी हुई बाइक✍️

✍️सीएचसी जगतपुर इलाज के लिए आए युवक की सीएचसी से चोरी हुई बाइक✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रवीण शुक्ला सन ऑफ देवराज निवासी पूरे डम्मर का पुरवा अपने ससुर जटाशंकर तिवारी की मोटरसाइकिल UP 33 AX 5529 लेकर अपनी पत्नी का इलाज करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर आए थे वही गाड़ी को अस्पताल परिसर के अंदर खड़ी करके वह अपनी पत्नी का इलाज करने के लिए अंदर चला गया था इसी बीच मोटरसाइकिल का लॉक चोर खोल कर गाड़ी चोरी कर ले गए वही जबकि सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में अस्पताल परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी लगा था जब युवक कैमरा चेक करवाने के लिए गया तो बोले की कैमरा खराब है व काफी दिन से बंद पड़ा है। वही जब इस संबंध में जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय से बात हुई थी उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है मामले की जांच की जा रही है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



