उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️रोड के किनारे दस फीट गहरे गड्ढे में गड़े जियो के टावर से बच्चो और जानवरो को आने- जाने में दिक्कतों का करना सामना पड़ता है ✍️

✍️जिला अमेठी के तिलोई तहसील के बहादुरपुर ब्लाक में ग्राम सभा माहिया केसरिया के गांव पूरे बदन का पुरवा जिओ का टावर रोड के किनारे लगा है टावर वालों ने पैनल लगाने के लिए 10 फीट गहरा गड्ढा रोड के किनारे खुद रखा है और इस गड्ढे में पानी भरा रहता है जिससे बच्चों और जानवरों को आने और जाने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और 2 साल हो गया अभी तक पैनल नहीं लगाया गया गड्ढा वैसे ही खुला पड़ा है गड्ढा में कभी भी कोई बच्चा गिर सकता है और वह दुर्घटना का शिकार हो सकता है ✍️
✍️फास्ट न्यूज़ यूपी से विवेक तिवारी की रिपोर्ट ✍️