✍️जीoएसo सोशल एवं वेल्फेयर सोसाइटी* द्वारा *निःशुल्क *स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया ✍️

✍️जीoएसo सोशल एवं वेल्फेयर सोसाइटी* द्वारा *निःशुल्क *स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया ✍️
👉बाराबंकी👈
✍️आज दिनांक 07/01/2024 दिन रविवार को संस्था जीoएसo सोशल एवं वेल्फेयर सोसाइटी* द्वारा *निःशुल्क *स्वास्थ्य शिविर एवं कम्बल वितरण के साथ-साथ घरेलू कपड़े इत्यादि का वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन प्रयास हेल्थकेयर, सिद्धार्थ रोड,देवकाली तिराहा,अहमदपुर कस्बा जिला बाराबंकी में हुआ। बच्चों के मानसिक विकास के लिए *प्रश्नोत्तरी एवं पहेली प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,प्रतियोगिता में सभी बच्चों को पुरस्कार स्वरूप पेन्सिल बाक्स, पेन,कलर सेट, पेन्सिल पाउच,देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया,अनुभवी डॉक्टर सर्वश्री डॉ अनिरुद्ध शुक्ला,डॉ रोहित यादव, डॉ अमित मिश्रा, डॉ नेहा यादव, कैश, सुफियान द्वारा क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके निःशुल्क दवा का वितरण किया, *कार्यक्रम में संस्था जीएस सोशल एण्ड वेलफेयर ग्रुप की ओर से सर्व श्री रमेश अवस्थी, राकेश सिन्हा,अरुण कुमार शुक्ल इत्यादि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। क्षेत्रीय सम्मानित लोगों(महिलाओ, पुरुषों एवं बच्चों) ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।आर्थिक रुप से गरीब ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले महिलाओं,पुरुषों एवं बच्चों के लिए घरेलू कपड़ों का वितरण भी किया गया *जिसमें 60 वर्ष के वृद्ध महिलाओं एवं पुरूषों को कम्बल प्रदान किये गये।
संस्था जीएस सोशल एण्ड वेलफेयर ग्रुप के महासचिव श्री अरूण कुमार शुक्ल ने कार्यकम के सफल आयोजन पर सभी का ह्रदय से धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️