✍️ जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण ✍️

✍️ जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण ✍️
🔴जगतपुर रायबरेली 🔴
✍️रायबरेली जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिए जा रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का तीसरा दिन बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर व डॉक्टर संजय त्रिपाठी ने बताया है इस प्रशिक्षण में शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से शिक्षकों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक अपने-अपने विद्यालयों में जाकर बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व पर जानकारी देंगे ताकि वे स्वस्थ और निरोग रह सके इसके अतिरिक्त एक निश्चित उम्र के बाद बच्चों में होने वाले शारीरिक परिवर्तनों के बारे में भी शिक्षकों को जानकारी दी गई । किशोरावस्था में बच्चों के शारीरिक बदलावों के संबंध में उचित मार्ग दर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक एलपी सोनकर, डॉक्टर संजय त्रिपाठी, ए आरपी अजय सिंह , बीपीएम संदीप सिंह सीओ रजनीश सिंह,कुलदीप द्विवेदी ,आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️