✍️ग्राम प्रधान टीकठा मुशल्लेपुर के द्वारा ग्राम वासियों को होली व रमजान के पर्व पर उपहार भेंट किया ✍️

✍️ग्राम प्रधान टीकठा मुशल्लेपुर के द्वारा ग्राम वासियों को होली व रमजान के पर्व पर उपहार भेंट किया ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम प्रधान टीकठा मुशल्लेपुर में सौहार्द की अनूठी मिसाल देखने को मिली ग्राम प्रधान बिन्नू सिंह ने होली और रमजान के अवसर पर एक विशेष पहल की उन्होंने अपने निजी आवास पर ग्राम के सभी परिवारों को आमंत्रित किया इस दौरान उन्होंने सभी ग्राम वासियों को दोनों त्योहारों की शुभकामनाएं दी। साथी त्यौहार में उपयोग की जाने वाली खाद्य सामग्री जिसमे 5 किलो चीनी, रवा,मेवा मैदा, गरी का वितरण भी किया। इस सामुदायिक पहल से ग्रामीणों मैं प्रधान के प्रति गहरा विश्वास देखने को मिला यह कार्यक्रम सांप्रदायिक सौहार्द का एक बेहतरीन उदाहरण बन गया। वही इस मौके पर छोटू सिंह ,अनिल कुमार, हीरालाल, कल्लू पंडित, हीरा सेठ, आदि मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️