उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने खड़े टेंपो में मारी जोरदार टक्कर ✍️

👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलोन रोड पर टेंपो स्टैंड के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार चालक अनीस कुमार ,उम्र 25, निवासी हेवतहा नेवढ़िया ने खड़े टेंपो में मारी जोरदार टक्कर , बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल। तभी राहगीरों की मदद से तथा एंबुलेंस की सहायता बाइक सवार युवक को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर पहुंचाया गया जहां पर बाइक सवार युवक का प्राथमिक उपचार किया गया।उपचार करने के बाद डॉक्टर आशुतोष ने बाइक सवार युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे फौरन जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️