✍️पंचायत सहायकों का मानदेय रुका, धरना शुरू कई महीनों से नहीं मिला वेतन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी✍️

✍️पंचायत सहायकों का मानदेय रुका, धरना शुरू कई महीनों से नहीं मिला वेतन, कार्य बहिष्कार की चेतावनी✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️ 
✍️रायबरेली के जगतपुर विकास क्षेत्र में पंचायत सहायकों ने लंबित मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर खंड विकास कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। सहायकों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जगतपुर विकास क्षेत्र की कुल 39 ग्राम सभाओं में से 30 ग्राम सभाओं में तैनात पंचायत सहायकों को लंबे समय से मानदेय नहीं मिला है। इनमें से 6 ग्राम सभाओं में पंचायत सहायक तैनात नहीं हैं, जबकि सिद्धौर, बेनी कामा और नवाबगंज की तीन ग्राम सभाओं के सहायकों को मानदेय मिल चुका है।पंचायत सहायकों ने अपनी समस्याओं का जिक्र करते हुए बताया कि केमलपुर बरेठा के अनुराग सिंह को 7 महीने से, सिंघापुर भटौली की वंदना मौर्य और छीछेमऊ की नीतू कुमारी को 18-18 महीने से मानदेय नहीं मिला है।
उमरी के आदर्श कुमार को भी 16 महीने से वेतन नहीं मिला है। अन्य सहायकों का मानदेय भी 2 से 8 महीने तक रुका हुआ है।गुरुवार को खंड विकास कार्यालय पहुंचकर पंचायत सहायकों ने अपना धरना शुरू किया। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि दीपावली तक उनका बकाया मानदेय नहीं दिया गया, तो वे कार्य बहिष्कार करेंगे। सहायकों का आरोप है कि उनसे काम तो पूरा लिया जा रहा है, लेकिन मानदेय के मामले में अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।इस संबंध में कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी रमेश चौधरी ने बताया कि उच्च अधिकारियों को इस स्थिति से अवगत करा दिया गया है और जल्द ही पंचायत सहायकों के मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



