उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️ जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने अपनी वर्षगांठ पर श्री श्रीपति पीठ के स्वामी जी के सौजन्य से बच्चों को दिया उपहार ✍️

✍️ जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने अपनी वर्षगांठ पर श्री श्रीपति पीठ के स्वामी जी के सौजन्य से बच्चों को दिया उपहार ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन सोमवार को हरपुर हल्ला ग्राम में स्थित श्रीपति पीठ के स्वामी जी के सौजन्य से जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने अपनी वर्षगांठ पर बच्चों को उपहार भेंट किया वही बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए भी कामना की वही पढ़ लिख कर आगे बढ़ाने हौसला भी दिया वही इस मौके पर उप निरीक्षक अमित सिंह, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक जीशान , उप निरीक्षक अजीत सिंह, उप निरीक्षक गुलाम , विपिन मिश्रा,पवन,जयदेव आदि मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️