Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय के द्वारा श्री श्रीपति पीठ के स्वामी जी के सौजन्य से बच्चो को निशुल्क कोचिंग व कापी, किताबे देकर प्रोत्साहित किया ✍️

✍️जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय के द्वारा श्री श्रीपति पीठ के स्वामी जी के सौजन्य से बच्चो को निशुल्क कोचिंग पढ़ाने व कापी, किताबे देकर प्रोत्साहित किया ✍️
🔴जगतपुर रायबरेली 🔴
✍️ जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिन मंगलवार को हरपुरहल्ला ग्राम में स्थित श्री श्रीपीठ के मंदिर में जगतपुर थाना प्रभारी अजय कुमार राय के द्वारा श्री श्रीपति पीठ के स्वामी जी के सौजन्य से गांव के गरीब बच्चों के लिए प्रतिदिन एक घंटे निःशुल्क ट्यूशन की व्यवस्था कराई वही बच्चों को कॉपी ,किताब और चॉकलेट देकर प्रोत्साहित भी किया ,वही उन्होंने यह भी कहा की थाना जगतपुर पुलिस परिवार से एक व्यक्ति प्रतिदिन अपनी ड्यूटी करने के बाद बच्चो को पढ़ाने के लिए भी जायेगा ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️