✍️जगतपुर-डलमऊ मार्ग पर जर्जर सड़क से बढ़ी मुश्किलें, स्थानीय लोगों ने की सड़क मरम्मत की मांग✍️

✍️जगतपुर-डलमऊ मार्ग पर जर्जर सड़क से बढ़ी मुश्किलें, स्थानीय लोगों ने की सड़क मरम्मत की मांग✍️
‼️जगतपुर (रायबरेली) ‼️
✍️ जगतपुर-डलमऊ मार्ग पर तालाब के पास सड़क की हालत बेहद खराब हो गई है। ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय निवासी , पंकज मिश्रा,राजेश, अंकित , राकेश, अमित और राजन शुक्ला,गोलू गुप्ता, ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क मरम्मत की मांग की है।
उनका कहना है कि खराब सड़क के कारण बाइक और साइकिल चालकों को चलना मुश्किल हो रहा है। स्कूली बच्चों को भी रोजाना जोखिम उठाकर इस रास्ते से गुजरना पड़ता है।लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहेगी। स्थानीय प्रशासन से इस दिशा में जल्द से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है✍️
✍️ पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



