✍️ओम नगर बाईपास पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय घायल हो गईं हादसे में गाय के पीछे वाले दोनो पैर में गंभीर चोट आ गई✍️
✍️ओम नगर बाईपास पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय घायल हो गईं हादसे में गाय के पीछे वाले दोनो पैर में गंभीर चोट आ गई✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर ओम नगर बाईपास के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से गाय घायल हो गईं हादसे में गाय के पीछे वाले दोनो पैरो में गंभीर चोट लगी ।तभी बजरंग दल के प्रखंड सयोजक शैलेश कुमार पटेल एवम ग्रामीणों की मदत से घायल गाय को एक सड़क की तरफ से दूसरी तरफ कराया गया वही शैलेश कुमार पटेल द्वारा तुरंत पशु चिकित्सालय जगतपुर के डॉक्टर दिलीप कुमार को फोन किया और उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए फौरन मौके पर अपनी टीम अनुपम सिंह व अन्य के साथ पहुंच गए जहां पर

उन्होंने घायल गाय का प्राथमिक उपचार किया।वही उपचार के बाद खंड विकास अधिकारी प्रवीन कुमार त्रिपाठी बात हुई तो उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आया है मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अमित कुमार सोनकर पहुंच कर घायल गाय को फौरन सुदामापुर गौशाला पहुंचा दिया ।वही इस मौके बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष उदित चौहान,लकी सिंह, भगवान दिन,सूरज,रोहित कुमार,सागर चौहान, शनि ,नीतीश रावत, पूर्व प्रधान टाघन राधे रावत आदि मौजूद रहे✍️

✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



