✍️मानव की कद्र करे दिल से मानवता खिल उठे फिर से✍️

✍️मानव की कद्र करे दिल से मानवता खिल उठे फिर से✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर के सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में बुधवार को सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया गया महात्मा *धर्मेंद्र कुमार जी* ने कहा यहां हम सभी बैठ करके इस प्रभु परमात्मा का गुणगान कर रहे हैं यह सतगुरु की कृपा है ये प्रभु परमात्मा जो हमारे अंग संग होते हुए भी देख पाने में सक्ष्म नहीं था लेकिन जब जीवन में पूर्ण सतगुरु की कृपा हो जाती है तो इस रमे राम का दीदार हो जाता है इसे जानकर इसकी भक्ति करते हुए एक मानवता और परोपकार वाला ही जीवन जिया जाता है कहने को तो मानवता और परोपकार एक दूसरे के पूरक ही है लेकिन यह रास्ता कठिन भी है क्योंकि इस राह पर चलने के लिए हमें अपने निजस्वार्थ से ऊपर उठकर परमार्थ के भाव के साथ जीवन जीना होता है सद्गुरु ब्रह्म ज्ञान देकर के आत्म स्वरूप का बहुत बोध करा देता है आत्मा इस प्रभु परमात्मा का अंश है सभी में इसी प्रभु का नूर है कोई अलग-अलग आत्मा नहीं है मनो से एक दूजे पान के भाव मिट जाते हैं फिर सभी में एक का ही रूप दिखता है सतगुरु की कृपा से फिर यह मानवता का रास्ता भी सहज हो जाता है फिर एक दूसरे की मदद करके ही सुकुन और आन्नद मिलने लगता है मन में *नर सेवा नारायण सेवा* वाले भाव बन जाते हैं कि इस मौके पर समस्त साथ संगत मौजूद रही✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️