✍️मानव की कद्र करें दिल से मानवता खिल उठे फिर से ✍️

✍️मानव की कद्र करें दिल से मानवता खिल उठे फिर से ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में विशेष सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ सत्संग की अध्यक्षता करते हुए महात्मा राकेश कुमार जी ने कहा समझ मानव की कद्र करें दिल से। मानवता खिल उठे फिर से ।प्रभु को हर घट भीतर हर एक जन से प्यार करें, समझ प्रभु को हर घट भीतर सभी ही का सत्कार करें आज सतगुरु की कृपा से हम सभी एकत्व के भाव साथ मिल जुल कर के इस परमानंद को प्राप्त कर रहे ये प्रभु परमात्मा जो हाजिर नाजिर कायम दायम शदियो से था स्वांसो से करीब था फिर भी हम इससे बेखबर थे सतगुरु की कृपा से इसका दीदार हो गया है अब हर पल हर छड इसका दीदार हो रहा है एक मोह वश होकर जो अपने आप को हम शारीर समझ रहे थे अब वो भ्रम मिट गया है मन तू जोत स्वरूप है, अपना मूल पहचान’* अपने मूल की पहचान हो गयी है फिर भक्त जन सभी में एक परमात्मा को देखते हुए सभी से प्रेम करते हैं मन से दूजेपन के भाव मिट जाते हैं ,परायेपन के भाव मिट जाते हैं एकत्व और अपनत्व के भाव से हम सभी से प्रेम करते हैं सभी की कद्र करते हैं सभी का सत्कार करते हैं मानवता वाला जीवन जीना अर्थात सभी की दिल से कद्र करना है एक दिखावा वाली जिंदगी नहीं जीना है *गुण इक का ही केवल गाएं इक का ही दीदार करें ,इसी एक से जग को जोड़ें जीवन नौका पार करें । जिस तरह से सन्तों ने इस प्रभु परमात्मा पाकर अपना लोक सुखी और परलोक सोहेला किया है एक परमात्मा का अहसास करते हुए करते हुए एक समर्पित भाव से जीवन के उद्देश्य को पूरा करते हैं जिसलिए यह मानव तन मिला है इसके मोल को जहां खुद समझा है दूसरों तक भी यही समझ पहुंचाते हैं एक प्रभु परमात्मा जानने योग्य है इसे जाना जा सकता है और इसे जानकर इसकी भक्ति करते हुए इस जीवन नौका को पर लगाया जा सकता है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️