✍️शिक्षको ने स्थानांतरित शिक्षक को दी यादगार विदाई✍️

✍️शिक्षको ने स्थानांतरित शिक्षक को दी यादगार विदाई✍️
‼️रोहनिया रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला के रोहनिया ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बरगदहा में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत रहे विवेक का स्थानांतरण अपने गृह जनपद जौनपुर के लिए हो गया।विद्यालय परिवार ने सहायक अध्यापक को विद्यालय में आमंत्रित कर शिक्षकसाथियों,अभिभावकों और बच्चो के साथ एक यादगार विदाई दी।जहां उपस्थित शिक्षको ने सहायक अध्यापक के साथ बिताए गए पलों को साझा किया तो बच्चो ने।अपने गीतों के माध्यम से सभी को भावुक कर दिया।विद्यालय के संघर्ष से लेकर प्रगति तक के साथी रहे विवेक के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह भावुक हो गए। विद्यालय के शिक्षक आशुतोष प्रताप सिंह,आकांक्षा त्रिपाठी,अंजना सिंह ने भावांजलि के माध्यम से अपने विचारों को अपने शिक्षक साथी को समर्पित किया। पूर्णेंद्र नाथ त्रिवेदी,आशीष कमल, प्रशांत वर्मा, लालजी यादव,शिवनाथ,पन्नालाल,राजेश,सुशील,मनीष,राहुल प्रमोद आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने अनुभव साझा करते हुए आगे की यात्रा के लिए शुभकामना संदेश भी दिए।अपनी स्मृतियों को विद्यालय से जोड़े रखने के लिए शिक्षक द्वारा बरगद का एक पौधा भी रोपित किया गया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️