✍️जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही बेड पर दो मरीजों का किया जाता है इलाज ✍️

✍️ जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही बेड पर दो मरीजों का किया जाता है इलाज ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक ही बेड पर दो मरीजों का किया जाता है इलाज।अस्पताल का यह आलम है कि जिस तरफ नजर जाए उसी तरफ एक ही बेड पर दो-दो मरीजों का होता है इलाज जिसके चलते मौसमी बीमारियों से ग्रसित भर्ती मरीजों को ड्रिप चढ़ाने के लिए बेड तक नहीं मिल पा रहा है। मरीजों को ड्रिप चढ़ाने के लिए बेड खाली नहीं होने के कारण अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है या फिर एक ही बेड पर दो मरीजों को ड्रिप चढ़ानी पड़ रही है। इससे दोनों ही मरीजों को भी परेशानी होती हैं।वही ऐसे में मरीजों को ड्रिप चढ़ाने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। उसी समय यदि कोई गंभीर मरीज या दुर्घटना में घायल के आने पर स्थिति और विकट हो जाती हैं। जिससे मरीजों को परेशानी होती है। वही फोटो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है एक मिनट पर दो-दो मरीजों को ड्रिप लग रही है वहीं अगर बात की जाए साफ सफाई की तो फोटो में आप साफ-साफ साफ सफाई के नजारा देख रहे हैं वही अगर डॉक्टर साहब की बात की जाए तो डॉक्टर साहब को सिर्फ दवा लिखने से मतलब है वह यह देखना मुनासिफ नहीं समझते हैं कि मरीज को बेड मिला है कि नहीं वही जब इस संबंध में अधीक्षक एलपी सोनकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराई जाएगी ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट✍️