✍️ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने बिजली बिल समस्या के समाधान के लिए की बैठक✍️

✍️ऊंचाहार विधायक मनोज कुमार पांडे ने बिजली बिल समस्या के समाधान के लिए की बैठक✍️
‼️जगतपुर, रायबरेली‼️
✍️विकास क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सुभद्रा पैलेस, जगतपुर में उपभोक्ताओं की बिजली बिल संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु समाधान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऊंचाहार विधायक डॉक्टर मनोज कुमार पांडे ने की।समाधान शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने-अपने बिजली बिल से संबंधित शिकायतें रखीं। विधायक डॉ. मनोज कुमार पांडे ने मौके पर ही कई शिकायतों का निराकरण करवाया और शेष शिकायतों को त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समय से समाधान कराना हमारी प्राथमिकता है।इस अवसर पर अवर अभियंता चंद्रेश पटेल ने उपभोक्ताओं को बिजली बिल सुधार, ओवर बिलिंग और मीटर रीडिंग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं को गलत बिल प्राप्त हुए हैं, वे कार्यालय में संपर्क करके संशोधन करवा सकते हैं।शिविर में कृष्णा पटेल, राजा तिवारी,राकेश त्रिपाठी, मुन्ना मिश्रा,राजन दिवेदी, अंकित द्विवेदी, हिमांशु शर्मा, सचिन सोनी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य में उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए जनसंपर्क और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाए। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने समाधान शिविर के आयोजन पर विधायक का आभार जताया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️