उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️ मनोहरगंज के मिनी सचिवालय में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन ✍️

✍️ मनोहरगंज के मिनी सचिवालय में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर ब्लॉक के अंर्तगत शुक्रवार को शासन के दिशा निर्देश पर जगतपुर विकासखंड के मनोहरगंज के मिनी सचिवालय में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर मनोहरगंज के ग्राम विकास अधिकारी अमित सोनकर ने मौके पर रहकर ग्राम चौपाल में फरियादियों की समस्याएं सुनी जिसमें केवाईसी को लेकर समस्या सामने आई जिसका मौके पर निस्तारण कर दिया गया तथा किसान सम्माननिधि योजना की राम सुमेर निवासी आनंदपुर, विशंभर निवासी मनोहरगंज की समस्या सामने आई जिसका मौके पर निस्तारण के लिए बताया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सरला मौर्य, विशंभर ,राम सुमेर आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️