Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️ पुलिस स्कॉट की गाड़ी से बाइक सवार युवक की हुई जोरदार टक्कर✍️

जगतपुर रायबरेली
✍️जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सामने जज की गाड़ी के साथ लगी हुई पुलिस स्कॉट गाड़ी से बाइक सवार युवक की हुईजोरदार टक्कर, युवक का नाम संतप्राद/लालबहादुर , उम्र 27 साल,निवास चिरौंजी का पुरवा बताया जा रहा है जिसमें बाइक सवार युवक हुआ गंभीर रूप से घायल हुआ है
तभी पुलिस स्कॉट ने अपनी ही गाड़ी रोककर आनन-फानन में घायल युवक को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया गया तभी डॉक्टर लाइक युवक का उपचार करते हुए बताया कि युवक को काफी गंभीर चोटे आई है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️