✍️जगतपुर के सलोन रोड पर स्थित कृष्णा पैलेस मैं कैश पार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन✍️

👉जगतपुर के सलोन रोड पर स्थित कृष्णा पैलेस मैं कैश पार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा कार्यशाला का किया गया आयोजन 👈
जगतपुर।
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ ।
सलोन रोड में स्थितbकृष्णा पैलेस में कैश पार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि यस आई कपिल सिंह चौहान व चिफ रिक्स ऑफिसर दिनेश वर्मा रहे ।मुख्य अतिथि को माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। वही दिनेश वर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि गांव के गरीब परिवार की महिलाओं को रोजगार परक बनाने के लिए संस्था द्वारा ऋण दिया जाता है ।जिससे वह रोजगार कर सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें । समाज में अपनी पहचान बना सकें। संस्था से जुड़ी महिलाओं वित्तीय सहायता के साथ स्वास्थ्य एवं शिक्षा की सुविधा भी प्रदान की जाती है ।सदस्य महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ अपने परिवार की बीमारियों बच्चों की शिक्षा पर खर्च कर सकती हैं। अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा सकेगा।
प्रतिवर्ष ऐसे कार्यशाला का आयोजन करता है। इस अवसर पर उपआंचलिक प्रबंधक संजय कुमार क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष दीक्षित , ऑफिसर विकास सिंह शाखा प्रबंधक ओम प्रकाश Nag Kendra प्रबंधक रमाकांत कृष्णा रजा फरीदी शिल्पा अंशु अंकिता मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️