Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में मनाया गया 76 व गणतंत्र दिवस ✍️l

✍️सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगतपुर में मनाया गया 76 वा गणतंत्र दिवस ✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक एलपी सोनकर की अध्यक्षता में 76वा गणतंत्र दिवस मनाया गया वही अधीक्षक एलजी सोनकर के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज रोहण फहराया और उपस्थित स्टाफ तथा परिसर में आए हुए मरीजों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर राष्ट्रगान का गायन हुआ और सभी ने देश की एकता , अखंडता और संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट की। अधीक्षक एलपी सोनकर ने अपने संबोधन में देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के महत्व पर जोर दिया। इस मौके पर पूरा स्टाफ मौजूद रहा ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️