उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️समाधान दिवस में 9 शिकायतें आई वही 3 शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया गया✍️

✍️समाधान दिवस में 9 शिकायतें आई वही 3 शिकायतो का निस्तारण मौके पर किया गया✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला जगतपुर थाना परिसर में आज दिन शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे नायाब तहसीलदार सत्याग्रह की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ जिसमें मौके पर 9 शिकायतें आई जिनमें से 3 का निस्तारण मौके पर हुआ बाकी शिकायतो को राजस्व विभाग की टीम मौके पर भेज कर जांच कराई जाएगी ।इस मौके पर थाना प्रभारी बबिता पटेल, उप निरीक्षक आयुष वत्स, उप निरीक्षक जिशान , उप निरीक्षक विकाश सिंह, राजस्व निरीक्षक हरिलाल ,निरीक्षक बृजेश त्रिवेदी ,लेखपाल पुष्पेंद्र सोनकर ,दयाशंकर, शिवम चौहान, दीपंकर सोनकर, आदि लोग मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️