Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️सिंघाड़ा खाने गए युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत✍️

✍️सिंघाड़ा खाने गए युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत✍️
‼️जगतपुर रायबरेली‼️

✍️रायबरेली जिला के जगतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेल्खा साहब गांव के पास बने एक ताल में सिंघाड़ा बोया हुआ था जिसमे सिंघाड़ा खाने के लिए एक नाव से चार युवक रवि पुत्र सत्ते 25 वर्ष ,लवकेश , सुजीत,रोहित तालाब में गए थे तभी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमे रवि डूब गया। तभी ग्रामीणों की मदद से युवकों को आनन- फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगतपुर लाया

गया जहां डॉक्टर एलपी सोनकर ने रवि को मृत घोषित कर दिया ।वही डॉक्टर एलपी सोनकर ने बताया कि बाकी तीन युवकों का भी जगतपुर सामूदायिक स्वास्थ केंद्र में उपचार चल रहा है।वही जब थाना प्रभारी अजय कुमार राय से बात गई तो उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️