✍️पंचशील पीजी कॉलेज में कृषि प्रदर्शनी का किया गया आयोजन ✍️

✍️पंचशील पीजी कॉलेज में कृषि प्रदर्शनी का किया गया आयोजन ✍️
👉 ऊंचाहार रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के ऊंचाहार के अंर्तगत पंचशील पी0जी0 कालेज में आज दिनांक 25.11.2023 को कृषि संकाय द्वारा आयोजित कृषि प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के कृषि संकाय के छात्र/छात्राओं ने बढ-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों द्वारा माॅडल के माध्यम से आधुनिक कृषि की नई-नई तकनीकियों के विषय में मूल्यांकन टीम को अपने अपने माॅडल के विषय में बताया कि आधुनिक खेती, जैविक खेती एवं किसानों के आय को कैसे बढ़ाया जाय तथा आधुनिक खेती के अन्तर्गत आने वाले समय में ग्रीन हाउस के माध्यम से अलग-अलग मौसम में विभिन्न प्रकार की सब्जियों को कैसे तैयार किया जाय। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कालेज प्रबन्धक श्री बी0एन0 मौर्य उपस्थित रहे उन्होने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में प्रतिभा एवं कृषि को बढ़ावा देने के लिए बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया एवं कालेज प्राचार्य डाॅ0 अनिल कुमार ने कृषि संकाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहनीय बताते हुए कृषि विभाग के समस्त प्रवक्ताओं एवं बच्चों को इस तरह के कार्यक्रमों के प्रति प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कृषि विभागाध्यक्ष नीरज मौर्य, प्रवक्ता रविकान्त, मणि प्रताप, अशोक कुमार, बीनू, रामगोपाल, सदीप, डा0 संतोश विश्वकर्मा , हरिश्चंद्र , प्रेमशंकर, राजकुमार मौर्य, उत्कर्ष , दामिनी, शुभम बघेल, उमेश विश्वकर्मा आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️