Uncategorizedउत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️बाबा के पुरवा के पास अज्ञात वाहन ने दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर ✍️

✍️बाबा के पुरवा के पास अज्ञात वाहन दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ जगतपुर के अंतर्गत बाबा के पुरवा के पास अज्ञात वाहन दो युवकों को मारी जोरदार टक्कर जिसमे नाम भान सिंह वा उनकी पत्नी राजकुमारी जो की रायबरेली से ऊंचाहार की और जा रहे थे तभी बाबा के पूर्व के पास एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए तभी वहां मौजूद लोगों ने एनएचआई 1033 एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर 1033 एंबुलेंस चालक बृजेश कुमार व ईएमटी अंजनी कुमार घायल व्यक्ति को जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया तभी जब डॉक्टर प्रजेश श्रीवास्तव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि युवकों की हालत ठीक है ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️