उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव का किया गया शुभारंभ ✍️

👉जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयुष्मान भव का किया शुभारंभ 👈
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को भारत की माननीय राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मे के ऑनलाइन प्रसारण के माध्यम से लोगो को आयुष्मान भव के बारे में बताया तथा लोगो को आयुष्मान भव के लाभ के बारे में भी बताया ।वही ब्लॉक प्रमुख दलबहादुर सिंह ने आयुष्मान भव का किया शुभारंभ । जिसमे सीएससी अधीक्षक डॉक्टर प्रजेश श्रीवास्तव ,स्वास्थ शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता,आयुष्मान मित्र शिवबाबू, बीपीएम संदीप सिंह, बीसीपीएम रामेश्वर , डॉक्टर फातिमा हुसैन, फार्मासिस्ट अभिषेक त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️