✍️कंपोजिट विद्यालय विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में बच्चो को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण कराई गई ✍️

✍️कंपोजिट विद्यालय विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में बच्चो को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण कराई गई ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में बच्चो को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ग्रहण कराई गई जिसमे बच्चो को यह शपथ दिलाई गई की मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता ,अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने योगदान का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं । इस मौके पर प्रभारी प्रधनाध्यापक दीपक कुमार, सहायक अध्यापक शिव कुमार सिंह, मुदिता बाजपेयी, सुषमा तिवारी, कंचनलता, धीरेंद्र प्रताप सिंह, आरती शर्मा, आभा मिश्रा, अनुदेशक ज्ञान देवी, दुर्गेशनंदिनी और शिक्षा मित्र बिंदादीन आदि लोग उपस्थित रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️