✍️कंपोजित विद्यालय रोझाइया भीखम शाह में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल लोगो को किया गया जागरूक ✍️

✍️*कंपोजिट विद्यालय रोझइया भीखम शाह में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया गया जागरूक*✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️आज *स्वच्छता के लिए करें श्रमदान* कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय रोझइया भीखम शाह के बच्चो ने ने प्रभात फेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों के साथ इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जगतपुर के डाइट मेंटर पंकज सिंह, एआरपी अजय कुमार सिंह ने प्रभात फेरी में प्रतिभाग करते हुए गांव के लोगो से मिलकर उन्हे स्वच्छता के विषय के जागरूक किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, शिव कुमार सिंह, आभा,बिंदादीन सहित सभी अध्यापक ,शिक्षा- मित्र , अनुदेशक और बच्चों ने श्रमदान करके विद्यालय के परिसर को साफ सुथरा भी किया। प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बच्चो को हमारा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय शपथ दिलाकर विद्यालय को प्रतिदिन साफ सुथरा करने हेतु प्रेरित किया साथ ही मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गयाा✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️