✍️डिवाइन इंस्टिट्यूट जगतपुर धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का पर्व ✍️

✍️जगतपुर✍️
15 अगस्त 2023 पर्व
✍️डिवाइन इंस्टीट्यूट जगतपुर रायबरेलीरोड मे सभी प्रतियोगी परीक्षाओ [ UPP , PET , आदि ]की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओ ने राष्ट्रीय गीत , स्वागत गीत, हास्यकणिका, फिल्मी गीत, भाषण , आदि कार्यक्रमो के माध्यम से धूम-धाम से मनाया जिसमे कार्यक्रम की शुरूवात , शिक्षिका आईना , रेखा चौधरी और रंजना चौधरी अध्यक्षा जिला पंचायत रायबरेली ने दीप प्रज्वलित कर सभी छात्र-छात्राओ को मेहनत, ईमानदारी, लगन से पढने को कहा, समाज सेवा, जन सेवा, राष्ट्र सेवा प्रथम होना चाहिए औरडिवाइन इंस्टीट्यूट के शिक्षक अजय ने कहा जिले का कोई भी शिक्षण संस्थान हो अच्छा रिजल्ट ही उसकी पहचान है जैसे डिवाइन का रिजल्ट बहुत अच्छा रहा, अग्निवीर SSC-GD, PET का और सर्वाधिक चयन भी हुए ,अच्छी पढ़ाई, सभी व्यावस्थाओ से परिपूर्ण होगा डिवाइन इंस्टीट्यूट जगतपुर इस उपलक्ष्य पर
सभी शिक्षक कीर्तिराज सर, सुधीर सर, नीरज सर, शुभम सर, राजन सर, विनय यादव सर, पीन्सू मौर्य, अजय सर आदि मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️