✍️सबका भला करो करतार सबका सब विधि हो कल्याण ✍️

✍️सबका भला करो करतार सबका सब विधि हो कल्याण ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के जगतपुर के अंतर्गत सन्त निरंकारी सत्संग भवन जगतपुर में सुबह सात बजे से आठ बजे तक सत्संग कार्यक्रम में महात्मा श्री रतीपाल जी ने कहा कि भक्त हमेशा ही ईश्वर का ही सहारा लेते हैं और हर पल पल पूरे संसार का भला मांगते हैं सबका भला करो करतार, सबका सब विधि हो कल्याण ऐसे ही कल्याण कारी भावनाओं से सन्त परिपूर्ण होते हैं और उनका जीवन हमेशा सत्य का मार्ग ही होता है, और महात्मा रवी श्री वास्तव जी ने भजन बोला कर आशीर्वाद लिया निंदा नफ़रत से बचाने सतगुरु जग में आया, इंसान को इंसान बनाने सतगुरु जग में आया।। इसके दर मजहब की दीवारें हैं गिर जाती, मिल वर्तन की खुशबू हर ज़र्रा महकाती, दुनिया के हर इंसान को इसने है अपनाया,, निंदा नफ़रत से बचाने सतगुरु जग में आया और महात्मा मौजूद रहे बसन्त लाल जी राज जी राम लखन जी रज्जन जी रवी श्री वास्तव जी आदि सांध संगत मौजूद थे धन निरंकार जी✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️