उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️ग्रामीण व भावी जिला पंचायत के सहयोग से सजाया गया दुर्गा पंडाल✍️

✍️ग्रामीण व भावी जिला पंचायत के सहयोग से सजाया गया दुर्गा पंडाल✍️
🔴जगतपुर रायबरेली 🔴✍️रायबरेली जिला के जगतपुर विकास क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मणपुर में क्षेत्र वासियों ग्रामीण और भावी जिला पंचायत हर्षित सिंह चौहान के सहयोग से सजाया गया दुर्गा पंडाल। दुर्गा मां के पंडाल में 9 दिन सुबह और शाम आरती होती है और सुबह और शाम को प्रसाद वितरण होता है। भावी जिला पंचायत हर्षित सिंह चौहान ने बताया है कि यह सब माता की अनुकंपा है मनुष्य के हाथ में कुछ भी नहीं है जैसा माताजी करवाएंगी वैसा हम लोग करते रहेंगे इस कार्य क्षेत्र वासियों वा ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिलता है यह सब कार्य अकेले के बस का नहीं है✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️