उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइल

जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 22 अक्टूबर तक

Fast News UP

Listen to this article

*जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 से 22 अक्टूबर तक*

 

*प्रतियोगिता भाग लेने के लिए खिलाड़ी/टीम जिला खेल कार्यालय रायबरेली में करें संपर्क*

 

 

रायबरेली, 08 अक्टूबर 2024

क्रीडाधिकारी धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम ने बताया है कि खेल निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय, पं० मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 16 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक/बालिका खिलाडियों की प्रविष्टि निःशुल्क है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक/बालिका दोनो वर्गों के दोनों एवेन्टस के स्थान पाने वाले विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाडी/टीम अपनी प्रविष्ट एक दिन पूर्व जिला खेल कार्यालय, रायबरेली में दर्ज करा सकते है।

टेबल टेनिस बालक/बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन 16 अक्टूबर 2024 को किया जा रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन हेतु कोच धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम मोबाइल नंबर 9450450252 पर संपर्क कर सकते हैं।

इसी प्रकार 16 से 18 अक्टूबर को क्रिकेट बालक जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता के कोच अश्विनी कुमार चंद मोबाइल नंबर 870751137, ताइक्वांडो बालक जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता 18 अक्टूबर को जिसके कोच मुकेश कुमार मोबाइल नंबर 7007882242, कबड्डी बालिका जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता 19 अक्टूबर को जिसके कोच पिंकू कुमार मोबाइल नंबर 88961 83578, एथलेटिक्स बालक/बालिका जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता 22 अक्टूबर 2024 को जिसके कोच शोएब खान मोबाइल नंबर 8756388231, इसी प्रकार वॉलीबॉल बालक जूनियर वर्ग प्रतियोगिता 22 अक्टूबर 2024 को जिसकी कोच लीना सिंह मोबाइल नंबर 8765876135 पर संपर्क कर सकते हैं।


Fast News UP

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *