उत्तरप्रदेशक्राइमटेक्नोलॉजीदेशराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइल
मूर्ति विसर्जन की तैयारियों को लेकर डीएम- एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

मूर्ति विसर्जन की तैयारियों को लेकर डीएम- एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण
रायबरेली 8 अक्टूबर 2024
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए राजघाट, शहीद स्मारक मुंशीगंज, आस्तीक मन्दिर लालूपुर आदि का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन को पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए हर संभव उपाय किए जायें।
विसर्जन वाले दिन घाटों पर वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान का चिन्हाकन करा लिया जाए। साथ ही गहरे पानी में बचाव के लिए बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर तहसीलदार सदर, खण्ड विकास अधिकारी हरचंदपुर मौजूद रहे।