उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️प्राथमिक विद्यालय कजियाना में शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन ✍️

✍️प्राथमिक विद्यालय कजियाना में शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन ✍️
👉जगतपुर रायबरेली 👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कजियाना में मंगलवार को शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने निपुण लक्ष्य पर चर्चा की उन्होंने कहा कि अभिभावको व शिक्षकों से कहा कि सबके सहयोग से निपुण लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक श्री श्रवण कुमार यादव तथा एसएमसी अध्यक्ष अरशद परवेज ए आर पी श्री धर्मेंद्र शर्मा एवं देशराज सहायक अध्यापक अनूप कुमार मौर्य, दीपा वर्मा दिव्यांगना बाजपेई सदाशिव त्रिपाठी, नूर फातिमा आदि मौजूद रहे ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️