✍️बच्चो को निपुण बनाने में अभिभावक की बराबर की जिम्मेदारी के अंतर्गत शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन✍️

👉बच्चो को निपुण बनाने में अभिभावक की बराबर की जिम्मेदारी के अंतर्गत शिक्षा चौपाल का किया गया आयोजन👈
✍️विद्यालयों को निपुण बनाने की योजना के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्तकंपोजिट विद्यालय निर्देशों के क्रम में जनभागीदारी बढ़ाने, बच्चों की उपस्थिति की नियमितता व उपस्थिति प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज कंपोजिट विद्यालय सांहुकुआं विकास क्षेत्र जगतपुर में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। ए आर पी अजय कुमार सिंह व पूजा कुमारी ने अभिभावकों से संवाद स्थापित करते हुए बच्चों के भविष्य निर्माण में विद्यालय के साथ-साथ उनकी क्या जिम्मेदारी है इस पर चर्चा करते हुए बच्चे प्रतिदिन विद्यालय आए इसके लिए उन्हें प्रेरित किया गया।कक्षा 1 से 5 तक के निपुण बच्चो के साथ साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया।विद्यालय द्वारा बच्चो के सहयोग से बनाए गए टी एल एम का भी प्रदर्शन अभिभावकों के बीच किया गया जिसकी उपस्थित समस्त अभिभावकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सिंह ने चौपाल के माध्यम से जन भागीदारी बढ़ाकर निपुण लक्ष्य प्राप्ति के समयबद्ध कार्यक्रम में अभिभावकों का सहयोग मांगा साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में ग्राम प्रधान,जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार,दिनेश सिंह,दीपिका सिंह, रिंकू,शालिनी,सत्या व सैकड़ों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहेे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️