✍️विदाई समारोह धूम धाम के साथ हुआ संपन्न ✍️

✍️विदाई समारोह धूम धाम के साथ हुआ संपन्न ✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला के जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात वार्ड बाय छोटेलाल का धूमधाम के साथ विदाई समारोह हुआ संपन्न। समारोह में अस्पताल के सभी कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। छोटेलाल ने अपने 30 वर्षों की सेवा में अस्पताल के प्रति जो समर्पण दिखाया, उसकी सराहना सभी ने की। विदाई के समय अस्पताल के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता, सीएचसी अधीक्षक डॉ एलपी सोनकर ने छोटेलाल को उपहार स्वरूप शॉल और सम्मान पत्र भेंट किया। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए भावुक बातें साझा कीं। छोटेलाल ने विदाई समारोह के दौरान सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके लिए यह नौकरी सिर्फ एक काम नहीं, बल्कि सेवा का मौका था। उन्होंने अस्पताल में अपने कार्यकाल के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन हर कठिनाई को धैर्य और समर्पण के साथ पार किया। विदाई के मौके पर छोटेलाल ने अपने
अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे यहां के लोगों और साथियों को कभी नहीं भूलेंगे।समारोह के अंत में सभी ने छोटेलाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें सम्मान विदा किया।इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉ एलपी सोनकर, डॉ लाइक, फार्मासिस्ट अभिषेक त्रिपाठी, फार्मासिस्ट महेंद्र ,स्टाफ नर्स सुधा, वार्ड बॉय मदन, रामेश्वर, अजीत गुप्ता ,रजनीश , ट्रेनिंग स्टॉफ आदि मौजूद रहे✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिर्पोट ✍️