✍️हरपुर हल्ला में 1100 दीपों का दीपोत्सव बाबा बिहारी दास की कुटिया पर भक्तिमय माहौल✍️

✍️हरपुर हल्ला में 1100 दीपों का दीपोत्सव बाबा बिहारी दास की कुटिया पर भक्तिमय माहौल✍️
‼️जगतपुर रायबरेली ‼️
✍️रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र स्थित हरपुर हल्ला गांव में दीपावली के अवसर पर श्रीपति पीठ बाबा बिहारी दास की कुटिया पर दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ऊंचाहार थाना प्रभारी अजय कुमार राय और गोविंद जी महाराज के नेतृत्व में 1100 दीप प्रज्वलित किए गए।दीपों की रोशनी से पूरा परिसर जगमगा उठा, जिससे भक्तिमय माहौल बन गया। इस अवसर पर “हर हर महादेव” और “जय श्रीराम” के जयघोष गूंज उठे, जिसने श्रद्धालुओं में उत्साह भर दिया।कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक श्रद्धालु और अधिकारी मौजूद रहे।
उपस्थित लोगों में जगतपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी, ऊंचाहार थाना प्रभारी अजय कुमार राय, उपनिरीक्षक वागीश मिश्रा, सर्वेश त्रिवेदी, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला महासचिव दीपक कुमार, पत्रकार रितिक तिवारी, उत्कर्ष तिवारी, उपनिरीक्षक प्रवीण शुक्ला, कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह और रवि कुमार शामिल थे।ऊंचाहार थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने परिसर में आए बच्चों को पटाखे भी वितरित किए। सभी उपस्थित लोगों ने दीप जलाकर एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और समाज में प्रेम, शांति व एकता का संदेश दिया।बाबा बिहारी दास की कुटिया पर रोशनी और भक्ति का यह अनूठा संगम देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। दीपावली पर्व के बाद महाराज गोविंद जी ने परिसर में उपस्थित बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और पुरुषों को प्रसाद वितरित किया✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️



