उत्तरप्रदेशकृषिक्राइमटेक्नोलॉजीदेशधार्मिकराजनीतिरायबरेलीलाइफस्टाइलव्यापार
✍️दो बाइको में आपस में जोरदार भिडंत दो घायल एक जिला अस्पताल रिफर ✍️

✍️दो बाइको में आपस में जोरदार भिडंत दो घायल एक जिला अस्पताल रिफर ✍️
👉 ऊंचाहार रायबरेली 👈
✍️ रायबरेली जिला के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को लगभग 4:00 बजेे चडरई चौराहा के पेट्रोल पंप के पास दो बाईकों में आपस में भिडंत हो गई जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे रामेश्वर s/o राधेश्याम ग्राम पूरे बरजोर सिंह उम्र 30 वर्ष, विद्यावती w/o राधेश्याम उम्र 44 ग्राम पुरे बारजोर सिंह, राधेश्याम s/o जगन लाल उम्र 60 वर्ष को आनन- फानन 108 एंबुलेंस की सहायता से जगतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा पर उनका प्राथमिक उपचार किया गया उपचार करने के बाद जिसमे रामेश्वर की हालत गंभीर उसे डॉक्टर शिव यादव ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️