✍️शार्ट सर्किट से लगी जूते चप्पल की दुकान में आग✍️

✍️शार्ट सर्किट से लगी जूते चप्पल की दुकान में आग✍️
👉जगतपुर रायबरेली👈
✍️रायबरेली जिला की जगतपुर थाने के सामने जयसवाल स्वीट्स के बगल में न्यू कान्हा फुटवियर जूते चप्पल की दुकान शार्ट सर्किट से लगी आग जिसमे लगभग सात लाख का माल जलकर हुआ खाक दुकान मालिक सतेन्द्र कुमार दुकान बंद करके चला घर चला गया था वही जब उसे फोन से सूचना मिली की उसकी दुकान में आग लग गई तो वह अपनी दुकान पर आया है तो दुकान में रखे हुए जूते चप्पल शार्ट सर्किट की वजह से सब जल गए।वही ग्रामीणों के द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाए गए हैं वही दुकान के मालिक सतेन्द्र कुमार कहना है की लगभग सात लाख का माल जलकर राख हो गया है वही जब इस संबंध मे थाना प्रभारी अजय कुमार राय से बात हुई तो उन्होंने बताया है कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए गए हैं✍️
✍️पत्रकार रितिक तिवारी की रिपोर्ट ✍️